01

promo

Promo:

मासूम सिंघानिया, बिज़नेस और अंडरवर्ल्ड की क्वीन, जिसे न किसी से डरना आता है और न किसी के सामने झुकना। लेकिन प्यार के आगे उसकी ताकत भी कमज़ोर पड़ जाती है। वो अपने पर्सनल असिस्टेंट, लक्ष्य भारद्वाज से बेइंतहा प्यार करती है और उसके लिए पागल है।

मासूम के लिए प्यार उसका हक है, और लक्ष्य सिर्फ उसका है। उसे पाने के लिए वो कुछ भी कर सकती है, चाहे पूरी दुनिया को उलट-पलट क्यों न देना पड़े। लेकिन क्या लक्ष्य उसके जुनून और गुस्से को समझ पाएगा?

"मासूम का प्यार सच्चा है, लेकिन उसमें दीवानगी की हद तक जुनून और हक जताने की ज़िद भी है।"

Write a comment ...

avi Pandey

Show your support

please support me i will not disappoint you

Write a comment ...