01

Meet Jahanvi Roy Chauhan

यूएसए , , रात का समय था ।  सुनसान रोड पर लगभग 4 से 5 गाड़ियां हवा को चीरते हुए आगे बढ़ रही थी । कुछ देर बार वही सब कार एक फ्लाईओवर पर जाकर रूकती है और सभी गाड़ियों से ब्लैक कपड़े पहने बॉडीगार्ड्स बाहर निकलते है और अपनी अपनी पोजीशन ले लेते है । उन सभी बॉडीगार्ड्स के पास ak - 47 गन थी। तभी बीच वाली ब्लैक बीएमडब्ल्यू x6 कार से एक 25 से 26 साल की एक खूबसूरत लड़की बाहर निकलती है , वो लड़की दिखने म बहुत खूबसूरत थी , झील से गहरी नीली नीली आँखे , तीखे नैन नक्श , लम्बे लम्बे गोल्डन हाईलाइट बाल जो उसकी कमर तक आ रहे थे उसने उन बालो को हाई पोनीटेल में बांध रखा था , उस लड़की ने टाइट  ब्लू जीन्स पहना हुआ था और ऊपर ब्लैक कलर की शार्ट स्पेंगडी टॉप पहना हुआ था जो उसके ऑवर ग्लास वाले फिगर पर फिट बैठ रहा था । 

वो लड़की सिगरेट का कश लेते हुए कार से बड़े ही ऐटिट्यूड के साथ बाहर आती है ।  वो कार से बाहर आने के बाद वो अपने  कार की बोनट पर बड़े ही स्टाइल से बैठ जाती है और अपने एक ख़ास बॉडीगार्ड को हाथ से कुछ इशारा करती है और सिगरेट पीने लगती है । उस लड़की क इशारा पाते ही शेरा जो की उस लड़की का ख़ास बॉडीगार्ड और उसका भरोसेमंद आदमी था वो वहाँ से चला जाता है । कुछ देर बाद शेरा कुछ लोगो के साथ वापस आता है लेकिन इस बार उसके साथ एक 32 साल का एक आदमी था उस देख कर ऐसा लग रहा था की उसे बहुत बुरी तरीके से मारा गया हो और टॉर्चर किया गया हों |

" मैंम प्लीज मुझे माफ़ कर दीजिए , मैंने ये सब मजबूरी में आकर किया था , प्लीज मुझे छोड़ दीजये " वो आदमी अपने घुटने के बल बैठ कर रोते हुए उसी लड़की से बोला ।

उस लड़की ने अब तक अपनी सिगरेट ख़तम कर ली थी वो बोनट से उठी और बची हुई सिगरेट को जमीन पर फेक दिया और उसे अपने हाई हील बूट की हील से मसल दिया , फिर वो उसी आदमी के पास गयी . 

" तुम बहुत अच्छे तरीके से जानते हो की मुझे धोखा और झूठ से शख्त नफरत है , फि भी तुमने मेरे साथ धोखा किया , थिस इस नॉट फेयर मिस्टर बंसल " वो लड़की उसी आदमी के चारो तरफ घूमते हुए उससे बोली 

" आई ऍम रियली सॉरी मैडम , मुझे माफ़ कर दीजिये मैं आइंदा से ऐसे कोई गलती नहीं करुंगा " वो आदमी गिड़गिड़ाते हुए बोला । 

" गलती तो तब करोगे न जब मैं तुम्हे गलती करने का मौका दूंगी " इतना बोलते ही जानवी ने अपनी गन की पूरी गोलिया मिस्टर बंसल के सर पर उतार दिया , ये सीन देख कर सभी बोडीगार्ड्स हैरान थे , , 

" यार मैडम कितनी निर्दयी है , क्या वो इतनी छोटी से गलती की सजा मौत देती है की वो उसे माफ़ नहीं कर सकती थी " एक बोडीगार्ड दूसरे बॉडी गार्ड से बोला . हालाँकि उसने बोला तो धीमे ही था लेकिन जानवी ने उस बॉडीगार्ड की बात सुन लिया था  , 

" जानवी रॉय चौहान की डिक्शनरी में माफ़ी शब्द नहीं है , गलती की सजा सिर्फ और सिर्फ मौत है " जानवी ने अपने कड़क अंदाज में कहा , उसकी तेज और कड़क आवाज सुनकर सभी लोग डर से कांपने लगे थे . 

" इसकी लाश को फार्महाउस भिजवा देना , मेरे पालतू जानवरो को बहुत दिनों स खाना नहीं मिला है . " जानवी इतना बोलकर  अपनी कार में बैठ गयी और शेरा भी उसी के साथ उसकी कार के ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और कुछ ही सेकण्ड्स में सभी गाड़िया हवा में बात करते हुए वहां से चल पड़ी  . . . . . . 

दूसरी तरफ इंडिया में , , इस समय इंडिया में शाम का वक़्त था , , , एक बड़े से बंगलो में जो स्काई ब्लू  कलर का था उस बंगलो के चारो तरफ गार्डन था और उनमे बहुत से पेड़ पौधे थे और फाउंटेन भी था , उसी गार्डन में एक 45 साल का व्यक्ति चेयर में बैठे एक बुक पढ़ रह था शायद वो बुक बिजनेस से रिलेटेड थी , , तभी उसक पास किसी क कॉल आती है वो जैसे ही कॉलर आई डी देखते है तो वो तुरंत कॉल उठा लेते है . 

" हेलो मिस्टर चौहान , मैंने आपको ये बताने के लिए कॉल किया था की अब सिर्फ 1 एक महीना बचा हुआ है  अगर इन एक महीने में जानवी ने शादी नहीं की तो सारी प्रॉपर्टी और बिजनेस गोवेर्मेंट को चला जायेगा ." दसूरी तरफ से एडवोकट सुशिल की आवाज आयी 

" मैं अभी जानवी से बात करता हु तब तक आप उन पेपर्स को रेडी करवा लीजिये जो मैंने आपसे बोले थे " उस व्यक्ति ने सुशील से कहा 

" ओके मिस्टर रॉय चौहान , " सुशील ने इतना बोलकर फ़ोन कट कर दिया . 

इधर मिस्टर चौहान सुशील की बात को सोचने लगे . . . . . 

आज क लिए बस इतना ही आगे की कहानी नेक्स्ट एपिसोड में पढ़ेंगे तब तक आप सब मुझे कमेंट करके बताये की मेरी नयी  कहानी आप सबको कैसे लगी  . . . . . . . 

Write a comment ...

avi Pandey

Show your support

please support me i will not disappoint you

Write a comment ...